अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे पूरी दुनिया की सैर करें
'Chrome के लिए Google Earth' से सीधे अपने ब्राउज़र में कहीं भी पलक झपकते ही पहुंचें और हज़ारों 3D शहरों के बारे में जानें. नई जगह खोजने के लिए पासा घुमाएं और 'घुमक्कड़' से निर्देशों के साथ सैर करें. साथ ही, अपने मैप और कहानियां बनाएं. जल्द ही, कई और ब्राउज़र पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.