प्रमाणित प्रोफ़ेशनल एजेंसियां

Ad Grants खाते के लिए, ऐसे भरोसेमंद पेशेवर लोगों से सहायता जिन्हें गैर-लाभकारी संस्थाओं की मदद करने में महारत हासिल है.

बेहतर नतीजे पाने के लिए, हमारी प्रमाणित एजेंसियों की विशेषज्ञता का फ़ायदा लें.

हमारे प्रमाणित प्रोफ़ेशनल, गैर-लाभकारी संस्थाओं की पूरी मदद करते हैं. साथ ही, उनके पास Ad Grants की ज़रूरी शर्तों, सुविधाओं, और टूल की पूरी जानकारी होती है. इनकी मदद से, वे आपके विज्ञापनों को मैनेज करते हैं और आपको बेहतर नतीजे देते हैं.

प्रमाणित एजेंसी ढूंढें

सीपीए अकाउंट मैनेजमेंट

शुरू करें

आप किस प्रमाणित प्रोफ़ेशनल एजेंसी के साथ काम करना चाहते हैं, यह फ़ैसला लेने के लिए आप ये तीन आसान कदम अपना सकते हैं.

  • सीपीए एजेंसियां खोजें
    1

    ऐसी एजेंसियां ढूंढें जो आपकी ज़रूरतों के हिसाब से हों

    नीचे दिए गए फ़िल्टर इस्तेमाल करके, ऐसी एजेंसियों की सूची पाएं जो आपके इलाके में हैं या आपकी भाषा में काम करती हैं.

  • सीपीए के ऑफ़र देखें
    2

    उनके ऑफ़र जानें

    एजेंसी के काम करने का तरीका और विशेषज्ञताओं के बारे में जानने के लिए, उनकी वेबसाइट और जानकारी देखें.

  • सीपीए की ज़्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें
    3

    ज़्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें

    एजेंसियों के साथ काम करने का फ़ैसला लेने से पहले, उनसे संपर्क करें और ज़रूरी जानकारी मांगें. आपको उनसे कौन-कौनसी जानकारी लेनी है, यह जानने के लिए आप इस गाइड को आसान चेकलिस्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. कई कंपनियां शुरुआत में आपके खाते का ऑडिट मुफ़्त में करेंगी.

इंक्रीमेंटल असर

अनुदान पाने वाली जिन कंपनियों को प्रमाणित प्रोफ़ेशनल एजेंसियां मैनेज करती हैं उनकी कन्वर्ज़न वैल्यू बाकी कंपनियों के मुकाबले आठ गुना ज़्यादा होती हैं.

प्रमाणित एजेंसी ढूंढें

8x

अपने लिए एजेंसी ढूंढें

नीचे दिए गए फ़िल्टर इस्तेमाल करके, ऐसी प्रमाणित प्रोफ़ेशनल एजेंसी ढूंढें जो आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सके.

फ़िल्टर

पेशेवर तरीके से खाते का मैनेजमेंट

इलाके

भाषाएं

विशेषताएं

हमें इससे मिलता-जुलता कुछ नहीं मिला. कृपया किसी और एजेंसी को आज़माकर देखें.