Google My Maps का इस्तेमाल करके अपने डेटा को, मैप पर पसंद के मुताबिक दिखाएं
ट्यूटोरियल कॉन्टेंट
-
ज़रूरी शर्तें
-
आइए शुरू करें!
-
अपना डेटा इंपोर्ट करें
-
अपने मैप को शैली में ढालें
-
अपने मैप डेटा में बदलाव करें
-
अपने डेटा को लेबल करें
-
अपने मैप को शेयर करें और जोड़ें
-
Google My Maps में और ज़्यादा
-
अपने डेटा को खोजें और फ़िल्टर करें
-
अपने मैप में पॉइंट, लाइन, पॉलीगॉन, और निर्देश जोड़ें
-
My Maps को मोबाइल पर इस्तेमाल करें
-
चर्चा और राय
-
आगे क्या है?
ज़रूरी शर्तें
- प्रोग्रामिंग की जानकारी होना ज़रूरी नहीं है!
- Google My Maps में लॉग इन करने के लिए आपको एक Google खाते की ज़रूरत पड़ेगी. क्या आपके पास Google खाता नहीं है? here साइन अप करें.
आइए शुरू करें!
इस अभ्यास में हम आपको बताएंगे कि अपना डेटा कैसे इंपोर्ट करें, अपने मैप के स्टाइल को अपने हिसाब से कैसे बनाएं, और अपने मैप को कैसे शेयर करें. हम The MAPA Project और Shark Spotters के डेटासेट का इस्तेमाल करके, दक्षिण अफ़्रीका में फ़ॉल्स बे समुद्री तट के आस-पास Shark Spotters — के उन जगहों के बारे में जानकारी देते हैं जहां शार्क देखी जाती हैं. इस काम को करने के लिए पेशेवर लोग ऐसे समुद्री इलाकों की पहचान करते हैं जहां शार्क — पाई जाती हैं. साथ ही, इसमें यह भी जानकारी दी गई है कि 8 सितंबर, 2012 और 22 फ़रवरी, 2013 के बीच ऐसे कौन-कौनसे इलाके हैं जहां सफ़ेद शार्क को देखा गया था. आपका पूरा मैप ऊपर दिए गए उदाहरण की तरह दिखेगा..
-
नीचे दी गई दोनों फ़ाइलों को डाउनलोड करें और इन्हें डेस्कटॉप पर सेव करें. इनका इस्तेमाल आप इस ट्यूटोरियल के दौरान सैंपल डेटासेट के तौर पर कर सकेंगे:
- sharksightings.csv: इस फ़ाइल में 8 सितंबर, 2012 और 22 फरवरी, 2013 के बीच रिपोर्ट की गई सफे़द शार्क साइटिंग दी गई हैं. इसमें समुद्री तट, तारीख, समय, और जगह की जानकारी भी शामिल है.
- sharkspotter-beaches.csv: इस फ़ाइल में समुद्र तट के उन इलाकों के बारे में कम शब्दों में जानकारी दी गई है जहां Shark Spotters हैं, चाहे वह स्थायी या अस्थायी Shark Spotters वाला इलाका ही क्यों न हो.
अपना डेटा इंपोर्ट करें
-
अपने Google खाता में लॉग इन करें
-
Google My Maps पर जाएं: https://www.google.com/mymaps_
-
वेलकम पॉप-अप में, 'नया मैप बनाएं' चुनें:
-
मैप के शीर्षक और जानकारी में बदलाव करने के लिए, 'बिना शीर्षक वाला मैप' टेक्स्ट पर क्लिक करें. इसके लिए, हमने नीचे कुछ टेक्स्ट दिए हैं, ताकि आप उन्हें कॉपी करके 'मैप का शीर्षक' डायलॉग बॉक्स में चिपका सकें:
Shark Spotter की जगहें और साइटिंग
-
यह टेक्स्ट कॉपी करें और नीचे दिए गए 'जानकारी' डायलॉग बॉक्स में चिपकाएं:
यह मैप दक्षिण अफ़्रीका में फ़ॉल्स बे समुद्री तट के आस-पास के Shark Spotters के बारे में जानकारी देता है. साथ ही, इसमें यह भी जानकारी दी गई है कि 8 सितंबर, 2012 और 22 फ़रवरी, 2013 के बीच ऐसे कौन-कौनसे इलाके हैं जहां सफ़ेद शार्क को देखा गया था. Shark Spotters, केप प्रायद्वीप के आस-पास ऐसे पॉइंट पर मौजूद हैं जो रणनीतिक तौर पर अहम हैं. स्पॉटर (Shark Spotters के लिए काम करने वाला), पोलराइज़्ड धूप के चश्मा पहने हुए और दूरबीन लेकर पहाड़ों पर तैनात हैं. यह स्पॉटर समुद्र तट पर मौजूद दूसरे स्पॉटर के साथ रेडियो संपर्क में हैं. अगर समुद्र तट के आस-पास कोई शार्क दिखती है, तो स्पॉटर एक सायरन बजाता है और एक खास रंग का झंडा फहराता है. इसके बाद, तैराकों को पानी से बाहर निकलने का अनुरोध किया जाता है.
-
मेन्यू में, 'इंपोर्ट करें' चुनें:
-
अपने डेस्कटॉप से sharksightings.csv चुनें. यह पहली डेटा लेयर होगी, जिसे हम अपलोड करेंगे.
सलाह: आप कोई XLSX फ़ाइल या 'Google शीट' भी इंपोर्ट कर सकते हैं. आप 2,000 पंक्तियों वाली टेबल अपलोड कर सकते हैं (इस पर काम करने वाले डेटा फ़ॉर्मैट और सीमाएं here देखें).
-
आपका डेटा अपलोड करने के बाद, आपको जगह की जानकारी के साथ कॉलम को चुनने के लिए कहा जाएगा. ऐसा इसलिए, ताकि आपके डेटा को मैप (उदाहरण, अक्षांश और देशांतर जानकारी वाले कॉलम) पर सही तरीके से रखा जा सके. इस उदाहरण के लिए, अक्षांश और देशांतर कॉलम को चुनें और 'जारी रखें' पर हिट करें. आप प्रश्न चिह्नों पर माउस को घुमाकर उस कॉलम का नमूना डेटा देख सकते हैं.
सलाह: अगर आपको अक्षांश और देशांतर की जानकारी नहीं है, तो आप इसके बजाय अपने कॉलम में पतों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
अब वह कॉलम चुनें जिसे आप अपने मार्कर के शीर्षक के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे. इस उदाहरण के लिए, 'तारीख' कॉलम को चुनें और 'खत्म करें' पर हिट करें:
-
अब मेन्यू में आपका डेटा एक लेयर के रूप में दिखेगा और मैप पर आपके पॉइंट डाल दिए गए होंगे. अगर आप मेन्यू में इस लेयर का नाम बदलना चाहते हैं, तो लेयर के नाम (डिफ़ॉल्ट रूप से यह फ़ाइल का नाम होता है) के टेक्स्ट को चुनें. इस उदाहरण के लिए, लेयर के नाम को बदलकर, 'साइटिंग: 8/9/2012 से 22/2/2013' रख दें.
-
अब दूसरी डेटा लेयर को अपलोड करते हैं. 'लेयर जोड़ें' पर क्लिक करें.
अपने डेस्कटॉप से sharkspotter-beaches.csv का इस्तेमाल करके छह से नौ तक के तरीके दोहराएं. अपने 'जगह' कॉलम के लिए 'अक्षांश' और 'देशांतर' कॉलम चुनें और अपने मार्कर को शीर्षक देने के लिए 'समुद्र तट का नाम' कॉलम चुनें.
-
अब आपको आपके मेन्यू में दोनों लेयर दिखेंगी और उन्हें आपके मैप में दर्ज कर दिया गया होगा. लेयर शीर्षक का टेक्स्ट चुनें और उसका नाम बदलकर 'Shark Spotter Beaches' रख दें.
इसके बाद, आप अपने मैप में पॉइंट को शैली में ढालने का तरीका जानेंगे.
अपने मैप को शैली में ढालें
अपने मैप पर, पॉइंट को पसंद के मुताबिक बनाएं
साइटिंग लेयर को पसंद के मुताबिक बनाकर, डिफ़ॉल्ट नीले पिन को शार्क के पंख के आइकॉन में बदलना शुरू करें.
-
मेन्यू में साइटिंग मैप लेयर पर जाएं.
-
'सभी आइटम (69)' टेक्स्ट पर अपने माउस के कर्सर को घुमाएं. आपको दाईं ओर, पेंट का एक कैन आइकॉन दिखेगा. पेंट का कैन चुनें.
-
पेंट का कैन चुनने पर, आइकॉन वाला मेन्यू सबसे ऊपर दिखेगा. इसके विकल्पों में रंग और आकार शामिल होंगे.
-
आइकॉन के कई आकार देखने के लिए, 'ज़्यादा आइकॉन' चुनें.
-
'ज़्यादा आइकॉन' में जाकर, शार्क के पंख आइकॉन को चुनें. अब मैप पर आपके नीले पिन, शार्क के पंख वाले प्लेसमार्क में बदल जाएंगे.
इसके बाद, 'Shark Spotter Beaches' डेटा लेयर में पॉइंट को पसंद के मुताबिक बनाएं. यहां आप पॉइंट को दो कैटगरी में बांटेगे, 'स्थायी Shark Spotter beaches' और 'अस्थायी Shark Spotter beaches' — जानकारी जो पहले से ही CSV में हर जगह से जुड़ी हुई है — और दो अलग मैप आइकॉन का इस्तेमाल करें.
-
मेन्यू में 'Shark Spotter beaches' लेयर पर क्लिक करें और 'व्यक्तिगत शैली' चुनें.
-
'डेटा कॉलम के मुताबिक शैली: टाइप' चुनने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू के आधार पर ग्रुप की जगह का इस्तेमाल करें. इसके बाद, 'कैटगरी' चुनें.
-
'स्थायी' टेक्स्ट पर अपने कर्सर को घुमाएं और पॉप अप होने वाले भूरा पेंट का कैन आइकॉन चुनें.
'ज़्यादा आइकॉन' में जाकर, आदमी के आइकॉन को चुनें. अब आपको मैप पर वे आइकॉन दिखेंगे.
-
'अस्थायी' टेक्स्ट पर अपने कर्सर को घुमाएं और पॉप अप होने वाले भूरा पेंट का कैन आइकॉन चुनें. 'ज़्यादा आइकॉन' में जाकर, चलता हुआ आदमी आइकॉन को चुनें. अब आपको वे आइकॉन अपने मैप पर दिखने चाहिए:
सलाह: आप मैप पर अपने खुद के आइकॉन बना सकते हैं और उन्हें मैप में जोड़ सकते हैं. Help Center में ज़्यादा जानें.
अपने बुनियादी मैप की शैली बदलें
-
मैप मेन्यू में, 'बुनियादी मैप' लेयर पर जाएं.
-
बुनियादी मैप की शैलियों का मेन्यू खोलने के लिए, कैरेट आइकॉन चुनें.
-
बुनियादी मैप की शैली बदलने के लिए कोई थंबनेल चुनें. इस उदाहरण के लिए, 'हल्का भूखंड' के लिए नीचे बाईं ओर दिए गए थंबनेल को चुनें.
-
बुनियादी मैप मेन्यू को छोटा करने के लिए, मैप पर कहीं भी क्लिक करें.
अपने मैप डेटा में बदलाव करें
आप मैप बनाने की प्रक्रिया के दौरान, अपने मैप के डेटा को किसी भी समय आसानी से बदल सकते हैं. अगर आपको कोई टाइपो दिखता है या आप अपनी जानकारी विंडो में कुछ और जानकारी जोड़ना चाहते हैं, तो शायद आप ऐसा करना चाहें. मैप के डेटा में बदलाव करने का तरीका नीचे बताया गया है.
आपको 'Shark Spotter Beaches' लेयर के मुइज़ेनबर्ग डेटा में एक टाइपो दिखा है. Shark Spotters को "Shakspotters" लिखा गया है.
डेटा में बदलाव करने के लिए:
-
जानकारी विंडो में पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. आप सीधे जानकारी विंडो में जाकर, डेटा में बदलाव कर सकते हैं.
-
आपके पास यह विकल्प भी है कि आप डेटा टेबल व्यू के अंदर ही अपने डेटा में बदलाव कर सकते हैं. 'Shark Spotter Beaches' लेयर में, तीन पॉइंट से दिखाए गए लेयर मेन्यू पुलडाउन पर क्लिक करें. 'डेटा टेबल खोलें' चुनें. इसके बाद, डेटा टेबल व्यू दिखने लगेगा:
-
आप टेबल व्यू में किसी भी फ़ील्ड पर क्लिक करके अपने डेटा में बदलाव कर सकते हैं:
आपके मैप की जगह में, टेबल और जानकारी विंंडो को सिंक कर दिया गया है, ताकि आप जो भी बदलाव करें वे दोनों जगहों पर दिखें. अगर आप अपनी टेबल में अतिरिक्त जानकारी दिखाना चाहते हैं, तो उसमें पंक्तियां जोड़ सकते हैं या किसी मौजूदा पंक्ति को मिटा भी सकते हैं.
सलाह: अगर आप किसी जगह वाले कॉलम में कॉन्टेंट को बदलते हैं, तो मैप पर किए गए बदलावों के मुताबिक अपने-आप जगह को ठीक करने की कोशिश की जाएगी.
अपने डेटा को लेबल करें
आप लेबल सुविधा का इस्तेमाल करके अपने मैप पर लेबल या "शीर्षक" को सुविधाओं के बगल में दिखा सकते हैं. आपकी सुविधा का लेबल आपके डेटा के कॉलम से लिया जाएगा, जिसे आपने दर्ज किया है.
-
मेन्यू में 'Shark Spotter Beaches' लेयर में, टाइप के मुताबिक 'शैली में ढाले गए' पर क्लिक करें:
-
'लेबल सेट करें' ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, 'समुद्र तट का नाम' चुनें:
-
अब आपको अपने 'Shark Spotter Beaches' डेटा में, उनसे संबंधित समुद्र तट के नाम के साथ लेबल किए गए पॉइंट दिखेंगे:
अपने मैप को शेयर करें और जोड़ें
अपने मैप को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं. सभी मैप डिफ़ॉल्ट रूप से निजी होते हैं — हालांकि, मैप को आपने बनाया है, इसलिए सिर्फ़ आप ही मैप को देख सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं. नीचे आप सीखेंगे कि मैप को सार्वजनिक कैसे बनाया जाता है, इसे अपनी वेबसाइट पर कैसे जोड़ा जाता है, और इसकी मदद से कैसे साथ काम करने वालों का सहयोग किया जाता है.
मैप का लिंक शेयर करने के लिए:
- मैप मेन्यू में 'शेयर करें' बटन पर क्लिक करें.
-
“किसके पास ऐक्सेस है” में, 'बदलें' चुनें और आप मैप को या तो “खास लोग” (या निजी), “जिसके पास भी लिंक हो” या “वेब पर सार्वजनिक” के रूप में रखने का विकल्प चुन पाएंगे.
अगर आप अपने मैप को वेब पर सार्वजनिक बनाना चुनते हैं, तो आपका मैप कोई भी देख सके या उसमें बदलाव कर सके, इसके लिए आप अपनी शेयर करने की सेटिंग को और भी बेहतर बना पाएंगे.
सलाह: किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपना मैप शेयर कर रहे हैं जिसके पास Google खाता नहीं है? मैप के यूआरएल को कॉपी करें, किसी और को भेजने से पहले यूआरएल में "बदलाव करें" शब्द को "देखें" में बदलें -- इसके बाद लॉगिन करने की ज़रूरत नहीं होगी.
साथ काम करने वालों का सहयोग करें:
- मैप मेन्यू में 'शेयर करें' बटन पर क्लिक करें.
-
मेन्यू के नीचे "लोगों को शामिल करें" के तहत, उन लोगों के ई-मेल पते टाइप करें जिनके साथ आप अपने मैप को सीधे शेयर करना चाहते हैं. आप चाहें, तो अपने संपर्क में से किसी को चुनकर भी मैप शेयर कर सकते हैं. आप चुन सकते हैं कि जिन लोगों को आप न्योता देते हैं वे प्रोजेक्ट में बदलाव कर सकते हैं या उसे सिर्फ़ देख सकते हैं.
सलाह: आप अपने मैप को Google Group के साथ शेयर करके उसमें जल्द से जल्द कई सहयोगी जोड़ सकते हैं. ग्रुप का हर सदस्य आपके मैप को ऐक्सेस कर सकेगा. इसके अलावा, अगर आप ग्रुप में नए लोगों को जोड़ते हैं, तो वे भी मैप ऐक्सेस कर सकेंगे.
मैप को जोड़ें:
- सबसे पहले, पक्का करें कि आपका मैप वेब पर सार्वजनिक है. 'शेयर करें' बटन > किसके पास ऐक्सेस है > बदलें > वेब पर सार्वजनिक > सेव करें.
- अपने मैप पर वापस जाएं और 'शेयर करें' बटन के बगल में तीन बिंदुओं से दिखाए गए, मैप मेन्यू पुलडाउन को चुनें.
- 'मेरी साइट पर जोड़ें' चुनें.
-
एचटीएमएल कॉपी करें और उसे अपनी वेबसाइट के सोर्स कोड में पेस्ट करें. ध्यान रहे कि आप अपने मैप की ऊंचाई और चौड़ाई को पसंद के मुताबिक कर सकते हैं.
सलाह: आप मैप के लिए डिफ़ॉल्ट व्यू सेट कर सकते हैं. इससे आप यह बेहतर तरीके से नियंत्रित कर पाते हैं कि पहली बार आपके मैप पर आने पर किसी दर्शक को कौनसा हिस्सा दिखाया जाए. इस सुविधा को सेट करने के लिए, मैप को अपने ब्राउज़र में रखें. इसके बाद, 'शेयर करें' बटन के बगल में तीन बिंदुओं से दिखाए गए मैप मेन्यू पुलडाउन पर जाएं और 'डिफ़ॉल्ट व्यू सेट करें' चुनें.
बधाई! आपने Google My Maps का इस्तेमाल करके डेटा इंपोर्ट करने, शैलियों को पसंद के मुताबिक बनाने, और अपने मैप को शेयर करने का तरीका सीख गए हैं.
Google My Maps में और ज़्यादा
अपने डेटा को खोजें और फ़िल्टर करें
साइटिंग लेयर में, तीन बिंदुओं से दिखाए गए लेयर मेन्यू पुलडाउन पर जाएं और 'डेटा टेबल खोलें' चुनें:
इस डेटा के ज़रिए खोजने और फ़िल्टर करने के लिए खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें:
अपने मैप में पॉइंट, लाइन, पॉलीगॉन, और निर्देश जोड़ें
ड्राइंग टूल से अपने मैप पर पॉइंट, लाइन, और पॉलीगॉन हाथ से ड्रॉ करें. ड्रॉइंग को रोकने के लिए हाथ के आइकॉन पर क्लिक करें. आप मैप पर ड्राइविंग, साइकिल से या पैदल जाने की जानकारी सेव कर सकते हैं. जगहों की दूरी मापने के लिए पैमाना आइकॉन का इस्तेमाल करें.
My Maps को मोबाइल पर इस्तेमाल करें
My Maps को कभी भी, कहीं भी ऐक्सेस करने और उसमें बदलाव करने के लिए, अपने मोबाइल ब्राउज़र पर मैप को देखा और उनमें बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा, इन्हें मोबाइल के लिए Google Maps में भी देखा जा सकता है.
चर्चा और राय
इस ट्यूटोरियल के बारे में कोई सवाल है? हमारे लिए कोई सुझाव है? इस बारे में दूसरे लोगों से बातचीत करने के लिए, Google Earth सहायता समुदाय पर जाएं.
आगे क्या है?
- Google My Maps के बारे में ज़्यादा जानने के लिए इसी विषय से जुड़े सहायता लेख पर जाएं..
- सभी ट्यूटोरियल देखें.