जलवायु

एन्वायरमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर

न्यूयॉर्क, बर्लिन, ओस्लो, और रियो डि जेनेरो जैसे शहरों ने अगले 30 सालों में अपना कार्बन फ़ुटप्रिंट, 80 प्रतिशत तक कम करना तय किया है. ये शहर, एक बड़े कार्बन डेटा सेट पर निर्भर करते हैं, ताकि यह पहचानने में मदद मिल सके कि वे उत्सर्जन में कटौती कैसे कर सकते हैं. हालांकि, कई शहरों के पास ऐसे संसाधनों की कमी है जिनसे निर्माण के दौरान होने वाले उत्सर्जन का डेटा लिया जा सके. इसकी वजह से, तय किए कार्बन उत्सर्जन को कम करना उनके लिए मुश्किल होता है.

एन्वायरमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर (ईआईई), एक नया ऑनलाइन टूल है. हमने इसे ग्लोबल कॉवेनेंट ऑफ़ मेयर्स फ़ॉर क्लाइमेट ऐंड एनर्जी (GCoM) के साथ मिलकर बनाया है. यह टूल, शहरों के लिए जलवायु से संबंधित डेटा का ऐक्सेस आसान बनाता है जिससे उन्हें कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य तय करने और उस लक्ष्य को पाने में मदद मिले. Google के व्यापक ग्लोबल मैपिंग डेटा और मानक ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन के कारकों का एक साथ विश्लेषण करके, ईआईई (एन्वायर्नमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर), शहरों के आधार पर निर्माण और परिवहन के कार्बन उत्सर्जन डेटा के साथ-साथ रिन्यूअल ऊर्जा की क्षमता का अनुमान लगाता है. इससे, दुनिया भर में निर्माण के लिए नीतियां, इस समस्या के समाधान के दिशा-निर्देश, और इस दिशा में कितना काम किया गया इसकी कारगर रूपरेखा तैयार होती है.



Global Power Plant Database

दुनिया भर की अर्थव्यवस्था, बिजली पर निर्भर है. इससे, लोगों की गरीबी खत्म करने और कई देशों को जीवन स्तर में सुधार करने में मदद मिलती है. हालांकि, ऊर्जा पैदा करने के मौजूदा तरीकों से सेहत, पानी के संसाधनों, और मौसम पर कई तरह से बुरा असर पड़ता है. नीति बनाने वालों, वकीलों, कंपनियों, और निवेशकों के पास ऊर्जा प्लांट की पारदर्शी और बहुत सटीक जानकारी होनी चाहिए, ताकि इसके फ़ायदे और नुकसान के बीच संतुलन बना रहे.

ग्लोबल पावर प्लांट डेटाबेस, दुनिया भर के पावर सिस्टम में सबके लिए उपलब्ध डेटासेट की मदद से इस चुनौती का सामना करता है. यह प्लैटफ़ॉर्म और इसके टूल, सबके लिए उपलब्ध डेटा की मदद से नीति बनाने वालों, कारोबारों, और निवेशकों की ज़िम्मेदारी तय करने में मदद करेंगे. साथ ही, ये विकास के टारगेट को पूरा करते हुए आने वाले समय में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.

हमारे साथ बने रहें और इसमें शामिल होने के लिए https://resourcewatch.org/data/explore/Powerwatch पर जाएं