महासागर

मछली पालन दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा, बंधुआ मज़दूरों के मुद्दों, रोज़गार, सामाजिक संपत्ति, और जैव विविधता से जुड़ा है. Global Fishing Watch की मदद से मछली पालन उद्योग में पारदर्शिता आती है, जो अब तक परंपरागत तरीके से चल रहा है और जिसकी निगरानी कर पाना मुश्किल है. Google Cloud Platform, मशीन लर्निंग, और Earth Engine की मदद से हमने पहला ग्लोबल व्यू तैयार किया है. इससे आप, दुनिया भर में मछली पकड़ने वाले जहाज़ों की निगरानी कर सकते हैं. यह सुविधा बिल्कुल मुफ़्त है.

ग्लोबल फ़िशिंग वॉच प्रोजेक्ट की शुरुआत SkyTruth, Oceana, और Google Earth Outreach ने की थी. उसके बाद से अब तक यह एक स्वतंत्र गैर लाभकारी संस्था बन चुकी है जिसमें दुनिया भर में क़रीब 30 लोग काम कर रहे हैं. साथ ही, इसमें नए लोग जुड़ रहे हैं.

GlobalFishingWatch.org के पास सबसे नई और पूरी जानकारी रहती है. इसमें research program, datasets and code examples, peer reviewed publications, media highlights, blog पोस्ट और भी कई जानकारी शामिल हैं.

ग्लोबल फ़िशिंग वॉच पर Google के लेख और केस स्टडी:

  • Mapping global fishing activity with machine learning. सितंबर, 2016 में प्रोजेक्ट को लॉन्च किए जाते समय लिखे गए ब्लॉग पोस्ट में Google के मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने की वजहें, इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी, और इसके शुरुआती असर की जानकारी दी गई है

  • Transparency unleashed: How Global Fishing Watch is transforming fishery management. 'Google पर्यावरण' में असर डालने वाली कहानी जिसमें इंडोनेशिया की सरकार के साथ संबंधों और पारदर्शिता लाने के लिए की गई पहल पर ज़ोर दिया गया. साथ ही, नैशनल जियोग्राफ़िक के Pristine Seas प्रोजेक्ट की मदद से मेक्सिको में सुरक्षित समुद्रीय इलाका (एमपीए) की पहचान की गई

  • Oceans of data: tracking illegal fishing over 1.4 billion square miles. फ़ीनिक्स आइलैंड प्रोटेक्टेड एरिया (पीआईपीए) को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में सबसे बड़े समुद्री इलाके के तौर पर शामिल किया गया है. इस लेख में यह बताया गया है कि किस तरह से ग्लोबल फ़िशिंग वॉच की मदद से इस समुद्री इलाके को 'नो-टेक ज़ोन' में बदला गया. 'नो-टेक ज़ोन' का मतलब है कि यहां मछली पकड़ने की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही, इस लेख में गैरकानूनी तरीके से मछली पकड़ने के पहले मामले का भी ज़िक्र है जिसमें किरिबाती सरकार को 2.2 मिलियन डॉलर की रकम जुर्माने के तौर पर मिली थी.

  • Close encounters of the fishy kind. World Ocean Day पर लिखे गए ब्लॉग पोस्ट में ट्रांसशिपमेंट (जब समुद्र के बीचो-बीच मछलियों, सामग्री, और दल के सदस्यों को एक नाव से दूसरे नाव में ट्रांसफ़र करना) से जुड़ी नई बातों के बारे में बताया गया है. साथ ही, उपग्रह से मिली जानकारी की मदद से, रात में मछली पकड़ने वाले उन जहाज़ों को दिखाना जो पानी में अपनी स्थिति को ज़ाहिर नहीं करते

  • Global Fishing Watch: Protecting global fisheries. 'Google क्लाउड' इस्तेमाल करने वालों की केस स्टडी में इस प्लैटफ़ॉर्म से जुड़े टूल के बारे में बताया गया है. साथ ही, इसमें यह भी दिखाया गया है कि रोज़ कितना डेटा प्रोसेस होता है


क्रेडिट: Oceana/Grant Ellis

ग्लोबल फ़िशिंग वॉच और Safe Ocean Network की मदद से, हमें "इस नेटवर्क को इतना बड़ा करना है कि दुनिया में समुद्र का एक वर्ग मील भी ऐसा न रहे जहां पर्यावरण के मानक का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई न की जा सके या उन्हें पकड़ा न जा सके. यही हमारा लक्ष्य है.” -लॉन्च इवेंट में अमेरिका के तत्कालीन राज्य सचिव जॉन केरी का दिया गया बयान