Amazonas Sustainable Foundation

लेखक
गेब्रियल रिबेन्बॉयम
संगठन
Amazonas Sustainable Foundation (FAS)
इस्तेमाल किए गए टूल
Google सड़क दृश्य

'अमेज़न के लिए स्ट्रीट व्यू' प्रोजेक्ट 2009 में उस समय शुरू हुआ जब विर्गिलियो वियना, Amazonas Sustainable Foundation (एफ़एएस) के सीईओ और गेब्रियल रिबेन्बॉयम, एफ़एएस के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक Google Earth Outreach की प्रबंधक, रेबेका मूर से कोपेनहेगन में COP15 संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई. उनके मिलने का मकसद यह था कि जिस तरह Google ने 'स्ट्रीट व्यू' की तस्वीरें इकट्ठा की हैं उसी तरह "नदी के व्यू" और "जंगल के व्यू" कैप्चर किए जाएं. Google को इसमें संभावनाएं दिखाई दीं और हमने प्रोजेक्ट की योजना बनाने के लिए एक-साथ काम करना शुरू किया.

रियो नीग्रो सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिज़र्व में रियो नीग्रो की सहायक नदी का − बड़ा मैप देखें

Amazonas Sustainable Foundation का मिशन स्थायी भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए अमेज़ॉनस के संरक्षित क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों के जीवन को बेहतर बनाना है. हम अमेज़न के संरक्षित क्षेत्रों में बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए स्थानीय लोगों के लिए कमाई के तरीकों पर काम कर रहे हैं. इससे जंगलों की कटाई को कम करने, जैव विविधता की सुरक्षा, और गरीबी को कम करने में मदद मिलेगी. Google के साथ साझेदारी और इसकी टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपनी सफलता की कहानियों को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही, जंगलों को बचाने की मुहिम में दुनिया भर के लोगों को भी अपने साथ जोड़ सकते हैं. नई टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया भर के लोग जंगल, नदियों के साथ−साथ जो समुदाय वहां रहते हैं उनके बारे में जान सकते हैं और प्रकृति को बेहतर बनाने के प्रयास कर सकते हैं.

रियो नीग्रो सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिज़र्व में अमेज़न वर्षावन - का बड़ा मैप देखें

उन्होंने यह कैसे किया

अगले साल, प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने पर, हमने ब्राज़ील के अमेज़ॉनस के एक संरक्षित इलाके, रियो नीग्रो सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिज़र्व में कहां और क्या इकट्ठा करना है, इसका एक प्रस्ताव बनाया. अगस्त 2011 में, हमने 'Google स्ट्रीट व्यू' और Google Earth Outreach की टीमों को रियो नीग्रो रिज़र्व आने का न्योता दिया, ताकि अमेज़न जंगल की पगडंडियों, रियो नीग्रो के 50 किलोमीटर के दायरे की ज़मीन और पांच नदियों के कुछ इलाकों की तस्वीरें इकट्ठा की जा सकें. इस नई भागीदारी में मदद के लिए, हमने अमेज़ॉनस के पर्यावरण और सतत विकास राज्य सचिव और राज्य के संरक्षित इलाकों के केंद्र को भी न्योता दिया जो तस्वीरों को इकट्ठा करने की अनुमति भी देते हैं. इस प्रोजेक्ट की सफलता की मुख्य वजह थी, स्थानीय स्तर पर बातचीत और सलाह. तस्वीरों के हर संग्रह से पहले, एफ़एएस ने समुदाय के साथ मिलकर काम किया और उनकी अनुमति लेने, उनकी दिलचस्पी बढ़ाने और उनके विचार सुनने के लिए सामुदायिक बैठकें की. 21 मार्च, 2012 को विश्व वन दिवस के मौके पर,Google Maps पर 'स्ट्रीट व्यू' से डाली गई तस्वीरें.

वर्जीलियो वियना, एफ़एएस के सीईओ, तुम्बीरा के सदस्यों को 'स्ट्रीट व्यू' प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए

रियो नीग्रो के एक सेक्शन की इमेज इकट्ठा करने के लिए, जिसमें अमेज़न नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी और दुनिया की सबसे बड़ी काले पानी वाली नदी, और इसकी सहायक नदियां शामिल हैं, के लिए हमने एक नाव की छत पर एक 'स्ट्रीट व्यू ट्राइक' लगाया. हमें पूरी तरह यकीन नहीं था कि यह कितनी अच्छी तरह काम करेगा, क्योंकि हमने पहली बार इस तरह के प्राकृतिक ईकोसिस्टम में एक नदी पर 'स्ट्रीट व्यू' इमेज इकट्ठा की थीं, लेकिन इसने बहुत अच्छे से काम किया.

नदियों और सहायक नदियों की इमेज इकट्ठा करने के लिए 'स्ट्रीट व्यू ट्राइक' का इस्तेमाल किया गया

मैं बहुत प्रभावित हुआ देखके कि इस टेक्नोलॉजी ने कैसे जंगलों, नदियों, और छायादार इमारतों जैसे मुश्किल वातावरण में इतना अच्छा काम किया. Google और एफ़एएस दोनों टीमों ने एक साथ मिलकर और स्थानीय समुदायों के बीच सही तालमेल बनाकर काम किया. ज़्यादा से ज़्यादा अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने के लिए यह ज़रूरी था कि स्थानीय परिवेश और रोज़मर्रा की ज़िंदगी का ध्यान रखते हुए काम किया जाए.

गेब्रियल रिबेन्बॉयम, एफ़एएस प्रोजेक्ट लीडर

रियो नीग्रो के साथ पांच नदी समुदायों की ज़मीनी स्तर की इमेज इकट्ठा करने के लिए, एफ़एएस और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने धूल वाले रास्तों और घास के मैदानों के आस−पास 'स्ट्रीट व्यू ट्राइक' का इस्तेमाल किया. समुदायों को एफ़एएस ने चुना; वे उन समुदायों में से हैं जो एफ़एएस के "बोलसा फ़्लोरस्टा" कार्यक्रम में भाग लेते हैं. इस कार्यक्रम के तहत अमेज़ॉनस राज्य के 15 संरक्षित इलाकों के अंदर, जंगल में मिलने वाली पर्यावरणीय सेवाओं को बनाए रखने के लिए पारंपरिक आबादी को इनाम दिया जाता है.

नाव में ट्राइक लगाना और हटाना और इसे किसी समुदाय के चारों ओर ले जाना − चुनौती वाली परिस्थितियों में 200 कि.ग्रा. से ज़्यादा भारी उपकरण के साथ काम करना काफ़ी मुश्किल काम है. हालांकि, हर समुदाय ने अपनी इच्छा से इस काम में हमारी मदद की.

'स्ट्रीट व्यू' ट्राइक के साथ इमेज इकट्ठा करते रियो नीग्रो के स्थानीय लोग

हमने कई सामुदायिक इमारतों के अंदर के उन हिस्सों की तस्वीर लेने के लिए फ़िशआई लेंस वाले ट्राइपॉड कैमरे का इस्तेमाल किया. आम तौर पर इसका इस्तेमाल किसी दफ़्तर के अंदरूनी हिस्सों की तस्वीरें लेने के लिए किया जाता है. हमने ट्राइपॉड कैमरों का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जहां समुदाय के लोग स्वास्थ्य क्लिनिक और स्कूल के पास इकट्ठा होते हैं, और जंगल की पगडंडियों से गुज़रते हैं. हमने 200 से ज़्यादा इमर्सिव, 360−डिग्री पैनोरामा व्यू को बनाने के लिए 2,000 से ज़्यादा फ़ोटो को एक साथ जोड़ा है जिन्हें आप गैलरी में देख सकते हैं. वहीं, पैनोरामा आपको अमेज़न वर्षावन के अंदर के जीवन की मुश्किल से मिलने वाली एक झलक दिखाने के लिए इमारतों और जंगल के अंदर ले जाता है.

विक्टर साल्विति, FAS के खास प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ट्राइपॉड के साथ जंगलों की इमेज इकट्ठा करते हुए

असर

रियो नीग्रो रिज़र्व के साथ−साथ अमेज़न के कई इलाके, ब्राज़ील सरकार के संरक्षण में हैं जहां पर लोगों का जाना मना है. इसलिए, हम उम्मीद करते हैं 'स्ट्रीट व्यू' का यह संग्रह धरती के इस कोने को लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा जिनमें ब्राज़ील के लोग भी शामिल हैं. ये नहीं होता तो, वे कभी भी इस जगह के बारे में नहीं जान पाते.

इसके साथ ही, रियो नीग्रो सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिज़र्व के स्थानीय समुदाय दुनिया के साथ अपने जीवन जीने के तरीके, पर्यावरण, और चुनौतियों को शेयर करने के अहमियत को समझते हैं. 'Google स्ट्रीट व्यू' को दुनिया भर के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए, हम चाहते हैं कि हमारे स्थानीय समुदाय जंगल को बचाने पर जोर देने के लिए अपने काम पर भरोसा करें और उसकी अहमियत को समझें.

एफ़एएस ने एक मज़बूत व्यवस्था वाले ढांचे के अंदर एक नई संस्थागत जगह बनाई है, ताकि जंगलों में रहने वाले लोगों, सरकार, निजी क्षेत्र, और दान देने वाले लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके. इसलिए, हम भी इस टूल की अहमियत को पुरज़ोर तरीके से बताते हैं, ताकि अमेज़न वर्षावन के अलग−थलग पड़े इलाकों में मौसमी बदलाव, जंगलों की कटाई, और गरीबी से निपटने के लिए लाखों लोगों और हज़ारों कंपनियों का ध्यान खींचा जा सके.

अमेज़न प्रोजेक्ट के लिए 'स्ट्रीट व्यू' के इस्तेमाल से एफ़एएस को काफ़ी पहचान मिली है. इससे स्थानीय समुदायों के साथ चल रहे हमारे प्रोजेक्ट दुनिया के सामने आए हैं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद कई कंपनियां हमें एक नए साझेदारी के तौर पर देख रही हैं. इससे एफ़एएस को पर्यावरण संरक्षण और गरीबी हटाने का मिशन पूरा करने में मदद मिल सकती है.

'स्ट्रीट व्यू' में मौजूद अमेज़न की तस्वीरों को प्रकाशित करने के दो दिनों के अंदर, हमारी वेबसाइट पर आने वाले दर्शकों की संख्या में काफ़ी बढ़ गई. इसमें अंग्रेज़ी वर्शन वाली वेबसाइट पर 600% और पुर्तगाली वर्शन वाली वेबसाइट पर 25% की बढ़ोतरी हुई. पहले तीन दिनों में एक लाख से ज़्यादा लोगों ने YouTube में "वीडियो बनाने का तरीका देखा.

सीधे मैप से ऐसा करने के लिए आप ब्राज़ील के मैप पर जा सकते हैं और पेगमैन को रियो नीग्रो नदी तक ले जा सकते हैं.

आप समय निकालकर सभी इमेज देख सकते हैं. या फिर, जो लोग निर्देशों के साथ जल्द सैर करना चाहते हैं वे नदी पर, जंगल में या तुम्बीरा समुदाय में Google Earth का टूर कर सकते हैं.

Amazonas Sustainable Foundation की ओर से नोट:रियो नीग्रो का सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिज़र्व, पर्यावरण और इस इलाके में रहने वाले समुदायों की जीवन रक्षा के लिए बनाई गई एक संरक्षण संस्था है. इसका गठन 2008 में अमेज़ॉनस की राज्य सरकार ने किया था. रिज़र्व के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी, अमेज़ॉनस राज्य सरकार के पर्यावरण और सतत विकास सचिवालय (SEMA) के तहत आने वाले राज्य के संरक्षित क्षेत्रों के केंद्र की है. रिज़र्व में बाहर से आने वाले लोगों पर नियंत्रण करने का अधिकार अमेज़ॉनस सरकार के हाथ में है.