मुखिया अल्मीर और अमेज़न की सुरुई जनजाति
1969 में, ब्राज़ील के अमेज़न में रहने वाले सुरुई लोगों का समुदाय से बाहर के लोगों के साथ पहली बार संपर्क हुआ था. पहली बार सामना होने पर बीमारियां पनपीं और वनों की कटाई हुई. हालांकि, बाद में इस संपर्क ने सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में मदद की. 2007 में उनके आदिवासी नेता और मुखिया अल्मीर ने Google Earth का सहारा लिया और वर्षा वन की रक्षा के लिए मैपिंग टेक्नोलॉजी को अपनाया और वर्षा वन के साथ−साथ अपने लोगों के रहने के तरीके भी संरक्षित किए.
उन्होंने यह कैसे किया
जब मुखिया अल्मीर ने पहली बार इंटरनेट कैफ़े में Google Earth देखा, तो स्थानीय मुखिया ने तुरंत अपने लोगों की विरासत और परंपराओं के संरक्षण के लिए Google Earth क्षमता को जाना. उन्होंने आदिवासी बुजुर्गों की कहानियां रिकॉर्ड करने के लिए Google को अपने समुदाय को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया. सुरुई जनजाति के सदस्यों ने YouTube वीडियो, जियो−टैग सामग्री बनाना और इसे Google Earth पर एक "सांस्कृतिक मैप" पर अपलोड करना सीख लिया, ताकि अपने खास इतिहास और जीवन के तरीके को दुनिया के सभी लोगों के साथ शेयर कर सकें.
वहीं, ब्राज़ील के वर्षावन में पेड़ों की कटाई न सिर्फ़ आदिवासी लोगों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाल रही है, बल्कि जैव विविधता को खत्म करने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भी भूमिका निभा रही है. इन वजहों से, अल्मीर का मानना है कि सुरुई इलाके में अवैध कटाई का मुद्दा धरती पर सभी के लिए ज़रूरी है और वे पूरी दुनिया में इस मुद्दे को फैलाने के लिए Google Earth का इस्तेमाल कर रहे हैं.
2009 में, Google ने सुरुई जनजाति के लोगों के बीच जाकर और उन्हें लकड़ियों की अवैध खरीद−बिक्री के उदाहरणों को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फ़ोन और Open Data Kit का इस्तेमाल करना सिखाया. जनजाति के सदस्य Google के मैपिंग टूल पर तुरंत अपलोड करने के लिए जीपीएस जानकारी के साथ फ़ोटो और वीडियो खींच सकते हैं, ताकि गलत तरीके से जंगलों की कटाई करने वाले अपराधी बच न पाएं और कोई भी व्यक्ति कहीं से भी उनके कामों से पड़ने वाला असर अपनी आंखों से देख सके.
“तस्वीर एंड्रिया रिबेरो ने ली है
”Google की टेक्नोलॉजी, बेहतर और सच्चाई की बुनियाद पर टिका भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाती है.
”अल्मीर, सुरुई जनजाति का मुखिया
असर
अब, सुरुई Open Data Kit का इस्तेमाल करके अपने जंगल के कार्बन स्टॉक की निगरानी के लिए कार्बन क्रेडिट मार्केटप्लेस पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे वे उनके इलाके के लिए एक स्थायी भविष्य बना पाएंगे. पूरी कहानी जानने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें.