फ़ॉरेस्ट, नेचर एंड एन्वायरनमेंट आचेह (HAkA)

लेखक
अगुंग विनुरक्या, हाका के GIS मैनेजर
संगठन
फ़ॉरेस्ट, नेचर एंड एन्वायरनमेंट आचेह (HAkA)
इस्तेमाल किए गए टूल
Google Earth, Google Earth Pro, Google My Maps

चुनौती और संगठन

यह धरती पर अकेली ऐसी जगह है जहां जंगल में वनमानुष, गैंडा, हाथी, और बाघ एक साथ रहते हैं. इंडोनेशिया के आचेह और उत्तरी सुमात्रा प्रांतों का लूसर ईकोसिस्टम, दक्षिणपूर्वी एशिया में पाए जाने वाले उष्णकटिबंधीय वन के सबसे बड़े फैलावों में से एक है. 26 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा में फैले उष्णकटिबंधीय वर्षा-वन, सड़ी-गली वनस्पति से भरपूर दलदली जमीन, अल्पाइन वाली घास के मैदान, और पहाड़ी जंगल मिलकर एक हरा-भरा स्वर्ग बनाते हैं. अनुमान के मुताबिक, लूसर ईकोसिस्टम में कुल 8,500 पौधों की प्रजातियां, 105 स्तनधारियों की प्रजातियां, और 382 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

अलग-अलग तरह के प्राकृतिक इलाकों को बचाए रखने के लिए 'फ़ॉरेस्ट, नेचर ऐंड एनवायरमेंट आचेह (HAkA)' नाम के गैर-लाभकारी संगठन की स्थापना 2013 में की गई. इस संगठन का मूल उद्देश्य आचेह, इंडोनेशिया, और दुनिया में बेहतर और सुनहरे भविष्य के लिए लूसर ईकोसिस्टम को बचाए रखना है. HAkA, एफ़केएल (लूसर कंज़र्वेशन फ़ोरम), दूसरे स्थानीय संगठनों, और समुदायों के साथ मिलकर जंगलों को कटाई से बचाने, शिकार को रोकने के साथ-साथ इंसानों और जानवरोंं के बीच होने वाले संघर्षों को कम करने के लिए काम करता है.

उन्होंने यह कैसे किया

साल 2015 की 'जियो फ़ॉर गुड समिट' में हिस्सा लेने के बाद, HAkA के GIS मैनेजर अगुंग विनुरक्या ने संगठन के प्रोजेक्ट में Google के मैपिंग टूल इस्तेमाल करने शुरू कर दिए. साथ ही, 'अर्थ आउटरीच ट्रेनर नेटवर्क' के सदस्य के तौर पर दूसरे स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों को ट्रेनिंग देनी भी शुरू की. वे पहले ऐसे इंडोनेशियाई पार्टनर थे जिन्होंने जुलाई 2018 में वॉयेजर की कहानी लिखी और प्रकाशित की. HAka ने अपने मिशन को सफल बनाने के लिए तीन मैपिंग टूल का फ़ायदा उठाया.

रिसर्च

Google Earth Pro में पुरानी तस्वीरों के संग्रह का इस्तेमाल करके, HAka 2006 से जंगल के इलाकों को मॉनीटर कर सका और जंगल को हुए नुकसान का पता लगा सका. डेटा से पता चला कि 2017 में आचेह में पेड़ों की कटाई का स्तर करीब 17,000 हेक्टेयर था जबकि 2018 में यह 15,000 हेक्टेयर और ज़्यादा रहा.

“सैटलाइट के बहुत ही ऊंचे रिज़ॉल्यूशन के साथ, हम संरक्षित इलाकों (ऊपर बताए गए) में हो रहे तेल बनाने वाले ताड़ के पेड़ों को गैरकाननी रूप से लगाने की पहचान करने के लिए Google Earth Pro का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, पुरानी इमेजरी का इस्तेमाल करके इसे हटाने को लेकर हो रहे काम की प्रगति (नीचे बताई गई) देखते हैं.”

डेटा विज़ुअलाइज़ेशन (चार्ट, तस्वीर वगैरह की मदद से डेटा दिखाना)

'लूसर संरक्षण फ़ोरम (एफ़केएल) के रेंजर और उसकी निगरानी टीम जो डेटा इकट्ठा करती है, Google My Maps उसे चार्ट, तस्वीर वगैरह की मदद से दिखाता है. यह डेटा जंगल में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों जैसे कि जानवरों का शिकार, जंगलों की कटाई, लोगों की घुसपैठ वगैरह के बारे में होता है. मैप का डेटा बहुत अहम होता है, क्योंकि यह आकलन के लिए संगठन के अंदर आसानी से शेयर किया जा सकता है. साथ ही, आगे निगरानी किए जाने वाले इलाकों के बारे में योजना बनाने के लिए बाहरी पार्टनर के साथ भी शेयर किया जा सकता है. लूसर ईकोसिस्टम के जंगल को होने वाला थोड़ा सा भी नुकसान पर्यावरण और समुदाय पर बुरा असर डालता है.

जागरूकता फैलाना

HAkA ने Google Earth वॉयेजर सामग्री के तौर पर "द लूसर ईकोसिस्टम" प्रकाशित की. इसमें Google Earth पर बेहतरीन फ़ोटोग्राफी और YouTube वीडियो के साथ आठ छोटे अध्यायों में लूसर के बारे में बताया गया है. Google Earth वेब पर अपनी कहानी प्रकाशित और शेयर करने से न सिर्फ़ लूसर ईकोसिस्टम के बारे में आम लोगों को जानकारी देने, बल्कि लूसर जिस खतरे को झेल रहा है उसके बारे में बताने में भी मदद करता है. साथ ही, इससे जंगल को फिर से बहाल करने और इस कीमती ईकोसिस्टम को बचाने के लिए सबको प्रेरित करने में भी मदद मिलती है. इंडोनेशिया के पहले Google Earth शिक्षा विशेषज्ञों में से एक, स्टीवन सुतांत्रो ने स्थानीय छात्रों में लूसर ईकोसिस्टम को लेकर जागरूकता और गहरी समझ बढ़ाने के लिए एक शिक्षण योजना बनाई है.

असर

वॉयजेर की कहानी लॉन्च हो जाने के बाद, HAkA ने लूसर ईकोसिस्टम को लेकर लोगों में जागरूकता के साथ-साथ उसको संरक्षित रखने के इरादों में भी बढ़ोतरी देखी है. इंडोनेशियाई सरकार और दूसरे स्टेकहोल्डर ने लूसर ईकोसिस्टम के बारे में ज़्यादा समझा और समस्या पर ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया. साथ ही, हमने राजनीतिक कार्रवाइयों में बदलाव देखे हैं जो लूसर ईकोसिस्टम को फ़ायदा पहुंचाती हैं.