ग्रामीण फाउंडेशन AppLab

लेखक
चार्ल्स मार्क वानुम, गुणवत्ता और अनुसंधान विश्लेषक और प्रॉसी बिरुंगी, कारोबार प्रबंधक
संगठन
ग्रामीण फाउंडेशन AppLab
इस्तेमाल किए गए टूल
Google Maps Platform, Open Data Kit

ग्रामीण फ़ाउंडेशन और कम्यूनिट नॉलेज वर्कर (सीकेडब्ल्यू) की पहल का मकसद युगांडा में − सीकेडब्ल्यू − के लिए भरोसेमंद सूचना बिचौलियों का ऐसा नेटवर्क बनाना है जो कई देशों में फैला हो. ज़मीनी स्तर पर, ये बिचौलिये अक्सर किसान ही होते हैं जो छोटे किसानों से खेती की जानकारी लेने और जानकारी देने के लिए मोबाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. युगांडा के छोटे किसान अक्सर कम पढे़−लिखे होते हैं. उनके घरों में बिजली नहीं होती, और अहम जानकारी पाने का उनके पास कोई रास्ता नहीं होता. हमारी इन कोशिशों से उन तक सूचना पहुंच पाएगी जिससे उन्हें आजीविका में सुधार करने में मदद मिल सकती है. पूरे युगांडा में सीकेडब्ल्यू का एक नेटवर्क बनाकर, ग्रामीण फ़ाउंडेशन का मकसद लोगों को खेती के बारे में जानकारी देकर क्रांति लाना है. साथ ही, पैदावार में सुधार करना, नुकसान को कम करना, और देश में गरीब छोटे किसानों की आय को बढ़ाना भी है.

उन्होंने यह कैसे किया

ग्रामीण फ़ाउंडेशन ने अफ़्रीका में देखा कि अगर मोबाइल फ़ोन सबके पास हो, तो ग्रामीण युगांडा में गरीब समुदायों के लिए जानकारी और सेवाएं पाना आसान हो जाएगा. वरना उन्हें यह जानकारी कभी नहीं मिल पाती. कम्यूनिटी नॉलेज वर्कर (सीकेडब्ल्यू) पहल की शुरुआत, Google के साथ एक शुरुआती पार्टनर के तौर पर ग्रामीण−AppLab बिल्डिंग के भीतर की गई थी जहां Google ने ग्रामीण फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर दो साल के प्रोजेक्ट में निवेश किया, ताकि गरीब लोगों के लिए काम के सूचना उत्पाद बनाए जा सकें. यह साझेदारी तीन नए उत्पादों − Google मैसेज (एसएमएस), Google सर्च, और Google Trader के लॉन्च के साथ 2009 में बहुत बढ़िया रही. अपनी इन कोशिशों के लिए Google, MTN, और ग्रामीण फ़ाउंडेशन AppLab ने 2010 में GSMA सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मोबाइल के सबसे अच्छे इस्तेमाल का अवॉर्ड जीता.

पहल के माध्यम से, एक सीकेडब्ल्यू एक किसान से मिलता है और उसे उसके Android फ़ोन पर डेटा संग्रह के उस ऐप्लिकेशन के साथ रजिस्टर करता है जो सेल्स फ़ोर्स से जुड़ा हुआ होता है. उसने कुछ जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे, "आपके कितने बच्चे 11 साल से कम उम्र के हैं?", "क्या आपके बच्चों के पास जूते हैं?", "आप खाना बनाने के लिए ईंधन के तौर पर क्या इस्तेमाल करते हैं?") इकट्ठा की. इस डेटा के साथ, ग्रामीण फ़ाउंडेशन किसानों के गरीबी के स्तर को जान सकता है. साथ ही, यह ट्रैक भी कर सकता है कि उनके लिए जो भी काम किए जा रहे हैं उनका समय के साथ उनके जीवन पर सकारात्मक असर पड़ रहा है या नहीं.

इनमें से ज़्यादातर किसान युगांडा सेल नेटवर्क के कवरेज से बाहर के इलाकों में रहते हैं. फ़ोन, बैटरी से चलते हैं जिन्हें अलग−अलग तरीकों से रीचार्ज किया जा सकता है जिसमें सौर ऊर्जा और साइकल शामिल हैं. किसानों के सवालों का सही समय और जगह रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन के जीपीएस सैटेलाइट सिग्नल का इस्तेमाल किया जाता है. जब फ़ोन को वाई-फ़ाई या सेल कवरेज वाले इलाकों में लाया जाता है, तब किसानों के सवालों के सभी डेटा को एक सर्वर में अपलोड कर लिया जाता है. Google Maps का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीण फ़ाउंडेशन फ़सलों में होने वाले रोगों का प्रकोप, रोगों से कैसे निपटा जाए, उसके बारे में बताने, और किसानों और वैज्ञानिकों को दूसरी ज़रूरी जानकारी मैप पर दिखाने में कामयाबी हासिल की है. उदाहरण के लिए, जैसा कि नीचे दिए गए ग्राफ़िक में बताया गया है, सर्वर पर सवालों का डेटा अपलोड किए जाने के बीस मिनट बाद ही ग्रामीण फ़ाउंडेशन चिकन ब्लाइट रोग के प्रसार की मैपिंग शुरू कर सका. यह जानकारी ग्रामीण युगांडा के किसानों, खेती की नीति बनाने वालों, और ऐसे दूसरे लोगों के लिए ज़रूरी है जो पशुधन की रक्षा और किसान आजीविका में सुधार के साथ जुड़े हैं.

मुर्गी के बच्चों को होने वाले नुकसान का हीट मैप: दो हफ़्ते से कम उम्र के मुर्गी के बच्चों में सफ़ेद दस्त का रोग और मृत्यु दर ज़्यादा होना

ग्रामीण फ़ाउंडेशन ने हमारी खास ज़रूरतें पूरी करने के लिए ओपन-सोर्स ओपन डेटा किट (ODK) ऐप्लिकेशन को पसंद के मुताबिक बनाया. ODK के साथ काम करने वाले फ़ॉर्म को डिज़ाइन करने वाले Purcforms का इस्तेमाल करते हुए, हमने सर्वे तैयार किए हैं जिसमें नीचे दिए गए शामिल हैं:

  • लॉजिक और इनपुट की पुष्टि अभी नहीं करें

  • बढ़िया नियंत्रण

  • अपने-आप सेव होना

  • दूर के इलाकों के सर्वे प्रबंधक और सबमिशन

  • जीपीएस जगह, इमेज, वीडियो, आवाज़

  • ऑफ़लाइन सहायता और समय को ट्रैक करना

हम मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके फ़ील्ड डेटा संग्रह के लिए ODK Collect का कस्टमाइज़ वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद डेटा का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं या किसी खास क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों के प्रकारों के मूल्यांकन की ज़रूरत के लिए किया जाता है. यह जानकारी ग्रामीण समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है और सेवा देने वालों के लिए फ़ायदेमंद हो सकती है, जिनसे वे गरीबों को बेहतर सेवा दे सकते हैं. कुल मिलाकर, डेटा संग्रह ग्रामीण फ़ाउंडेशन की सीकेडब्ल्यू के लिए आय का एक स्रोत है, क्योंकि सरकारी कृषि विस्तार एजेंसियां, कृषि संगठन और गैर सरकारी संगठन किसानों से इकट्ठा किए गए सर्वे डेटा के लिए पैसे चुकाते हैं.

असर

ग्रामीण फ़ाउंडेशन ने सीकेडब्ल्यू पहल पर एनालिटिकल डैशबोर्ड बनाने के लिए Google Maps Platform और ODK का इस्तेमाल किया. इससे उपयोगकर्ता सीकेडब्ल्यू कि परफ़ॉर्मेंस, जनसांख्यिकी, सूचनाओं के बार-बार इस्तेमाल को ट्रैक करने, पंजीकृत किसानों की संख्या, गुणवत्ता, और दी गई जानकारी की असर का पता लगा सकते हैं. सिस्टम सभी समुदाय की जानकारी रखने वाले कार्यकर्ताओं की जगहें ट्रैक करने के लिए जीपीएस वाले फ़ोन का इस्तेमाल करता है.

डैशबोर्ड और डेटा अलग-अलग तरह के अवसर पैदा करते हैं. पशुओं में होने वाले रोग के बारे में सवालों और जवाबों पर नज़र रखकर, संभावित बीमारी के प्रकोपों के बारे में अधिकारियों को शुरुआती चेतावनी देता है. डैशबोर्ड में मैप शामिल है जो सभी उपलब्ध तारीख की बाधाओं के साथ किसानों, सीकेडब्ल्यू, और इसके साथ−साथ कीवर्ड से डेटाबेस को क्वेरी (जैसे किसी दी गई फसल) को फ़िल्टर कर सकता है. इसके अलावा, जिला, जनसांख्यिकी, और इनके तहत काम करने वाले संगठनों को भी फ़िल्टर किया जा सकता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करते हुए, ग्रामीण फ़ाउंडेशन और दूसरे स्टेकहोल्डर से जुड़े लोगों को इंटरवेन्शन को डिज़ाइन करने और लागू करने में सफलता मिली है. इसका मकसद किसान उत्पादकता बढ़ाना और किसान आजीविका को बनाए रखना है.

बाज़ार की कीमतें - किसानों ने उनकी उपज खरीदने वाले बिचौलियों से बेहतर कीमतें पाने के लिए बाज़ार कीमतों की जानकारी का इस्तेमाल किया है. युगांडा में बुसेनी जिले के एक किसान ने कहा, "मुझे फ़ोन से पता चला कि बुसेनी शहर में मटूकी (केला) 9,000 शिलिंग में बिक रहा है, लेकिन बिचौलिया मुझसे 3,000 शिलिंग में खरीदना चाहता था. जब मैंने उसे बताया कि मेरे पास इसकी पूरी जानकारी है, तो उसने मुझे इसकी 6,000 शिलिंग कीमत दी." पूर्वी युगांडा में सीकेडब्ल्यू के ऐक्सेस वाले किसानों को बिना ऐक्सेस वाले किसानों की तुलना में मक्के की 17% ज़्यादा कीमतें मिल रही हैं.

मौसम की जानकारी − हमारे सर्च ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, सीकेडब्ल्यू से किसानों को तीन दिन के मौसम के हाल के साथ−साथ पूरे सीज़न के मौसम की जानकारी भी मिल सकती है.

Google Trader - Google, MTN युगांडा और ग्रामीण फ़ाउंडेशन ने मिलकर एक वर्चुअल बाज़ार बनाया है जहां किसान अपनी उपज बेचने के लिए पोस्ट कर सकते हैं और दिलचस्पी रखने वाले व्यापारियों की संपर्क जानकारी के साथ जवाब भी पा सकते हैं.

कारोबारी के तौर पर सीकेडब्ल्यू समुदाय के पेशेवर लोगों को 1) कृषि अनुसंधान संस्थानों, विस्तार सेवाओं और सर्वे करवाने के लिए लिंक मुहैया करवाते हैं और 2) सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके ऑफ़−ग्रिड इलेक्ट्रिकल चार्जिंग का छोटा कारोबार शुरू करने के बारे में सिखाते हैं. ऐसा करके वे हर महीने 40 डॉलर कमा सकते हैं, जबकि पहले 60 फ़ीसदी सीकेडब्ल्यू हर दिन 1.25 डॉलर कमाते थे.

हम फ़ोन को दो−तरफ़ा कम्यूनिकेशन करने का एक बेहतर डिवाइस मानते हैं. व्यावहारिक तौर पर, इसका मतलब है कि हम जानकारी इकट्ठा करने के लिए प्रगतिशील तरीकों पर उतना ही जोर देते हैं जितना कि हम जानकारी के प्रसार पर देते हैं.

डेविड एडेलस्टीन, समाधान और इलाके के SVP, ग्रामीण फ़ाउंडेशन