Save the Elephants
हाथी दांत के व्यापार पर करीब दो दशकों से रोक लगी हुई है, लेकिन अब भी हाथियों का अवैध शिकार सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.
उन्होंने यह कैसे किया
Save the Elephants सैटेलाइट और GSM कॉलर से हाथियों को ट्रैक करके और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखकर, हाथी दांत निकालने वाले व्यापारियों और शिकारियों के खिलाफ़ लड़ाई में वन्यजीव विभागों की मदद करता है.
Save the Elephants पूरे अफ़्रीका में हाथियों के डेटा को ट्रैक करने के लिए Google Earth का इस्तेमाल करता है. ऐप्लिकेशन की सैटेलाइट तस्वीरों से शोधकर्ता केन्या के दूरदराज़ के इलाकों में तस्वीरों को ज़ूम करके वास्तविक समय में 3D बैकग्राउंड में हाथियों की निगरानी कर सकते हैं.
Save the Elephants 1995 के बाद से हाथियों की गतिविधियों की निगरानी और उनके बारे में बताने में सबसे आगे रहा है. टेक्नोलॉजी के लगातार अपडेट होने की वजह से, आज हाथियों के गले से भारी रेडियो-ट्रैकिंग कॉलर हटाकर जीपीएस कॉलर पहनाए जा रहे हैं जो डेटा को सुरक्षित सर्वर तक पहुंचाते हैं.
फ़ील्ड में मौजूद प्रबंधकों के लिए, हाथी की स्थिति के रीयल टाइम अपडेट और अलर्ट अब iOS और Android पर मौजू़द Save The Elephants मोबाइल ऐप पर मिल सकेंगे. लैपटॉप पर Google Earth के साथ KML फ़ाइल को बड़े पैमाने पर ट्रैक करके उपयोगकर्ता चीज़ों को ज़्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
Save the Elephants ने Google Earth Outreach के साथ मिलकर 2015 में केन्या का Google स्ट्रीट व्यू का बैकपैक वर्शन बनाया. यह संबुरु नैशनल रिज़र्व, लेवा कंज़र्वेंसी और नॉर्दन रेंजेंड्स ट्रस्ट, और डेविड शेल्ड्रिक के हाथियों के अनाथालय पर केंद्रित है. हाथियों का प्राकृतिक परिवेश देखें, संबुरु के योद्धाओं के साथ सैर करें, और शेल्ड्रिक ट्रस्ट में हाथियों के अनाथ बच्चों से मिलें. Google Earth में, Google स्ट्रीट व्यू में ये जगहें देखें. या फिर, प्रकृति के जानकार से सुनकर वर्चुअल गाइडेड सफ़ारी की सैर करें.
असर
Save the Elephants, इंसानों और हाथियों के आमने-सामने होने के खतरों को भी पहचानता है. समूह के माइग्रेशन ट्रैकिंग अध्ययनों के बाद माउंट केन्या और उत्तर में लेवा/बोराना इलाके के बीच हाथियों को सुरक्षित जगह देने के लिए एक कॉरिडोर और एक हाइवे अंडरपास बनाया गया है.
जब पहली बार गलियारा खोला गया, तब टोनी हाथी को गलियारे के नीचे से गुजरते देखा गया. उसके गले में ट्रैक करने वाला पट्टा डाला गया था. Save the Elephants का मकसद हाथियों के जीवन और उनके प्राकृतिक माहौल को सुरक्षित करना है. इनमें टोनी से लेकर "ग्रेट टस्कर" जैसे कि म्योरम्बो भी शामिल हैं. इन्हें नीचे दिखाया गया है. हाथी दांत के अवैध शिकार के खतरों के चलते म्योरम्बो जैसे बहुत कम टस्कर बचे हुए हैं.
प्रचार करना
हाथीदांत की बढ़ती मांग के चलते, Save The Elephants फ़ाउंडेशन ने पारंपरिक और सामाजिक मीडिया के लिए एक नए वेब आउटरीच के साथ मिलकर अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाया है. इस अभियान को Elephant Crisis Fund नाम दिया गया है, ताकि हाथियों को बचाने के लिए लाखों डॉलर जुटाए जा सकें.
“सावो के ग्रेट टस्कर, म्योरम्बो की यह खूबसूरत तस्वीर जोहान मारैस ने ली है. उसके हर दांत का वजन 140 पाउंड है और इसी वजह से उसे 'ग्रेट टस्कर' कहा गया. Save the Elephants ने खत्म होती प्रजातियों, हाथी दांत निकालने के खिलाफ़ अभियान चलाने और अवैध शिकार को रोकने के लिए म्योरम्बो की इमेज का इस्तेमाल किया.
”