HALO ट्रस्ट

लेखक
लुआन जॉपी, IT और GIS डेस्क ऑफ़िसर
संगठन
HALO ट्रस्ट
इस्तेमाल किए गए टूल
Google Earth, Google Earth Pro

HALO ट्रस्ट का मिशन "ज़मीन से खदानें हटाना" है. यह अब दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी, और सबसे सफल एक ऐसी एजेंसी है जो लोगों के लिए खदानें हटाने का काम कर रही है. इसने 13 मिलियन से ज़्यादा खदानों और युद्ध की दूसरी विस्फोटक सामग्रियों को हटाया है. HALO में अभी 8,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं. जिन समुदायों पर असर पड़ा है उन्हें आगे बढाते हुए और जिन इलाकों में रोज़गार के मौके बहुत कम हैं वहां रोज़गार बढ़ाते हुए हम स्थानीय तौर पर आगे रहकर काम करते हैं.

HALO बारूदी सुरंग वाले इलाकों के सर्वे (बारूदी सुरंग वाले इलाकों की पहचान और उन्हें मैप करने के लिए), डेटा की पुष्टि और दान करने वालों, सरकारों, और दूसरे एनजीओ के मैप बनाने के लिए Google Earth का इस्तेमाल करता है.

उन्होंने यह कैसे किया

HALO ट्रस्ट में, हम Google Earth Pro की बेहतर सुविधाओं का इस्तेमाल GIS शेपफ़ाइल पाने और हाई रिज़ॉल्यूशन वाले मैप देने के लिए करते हैं. इनसे हम दान देने वाले की रिपोर्ट, प्रजेंटेशन, और फ़ील्ड कार्रवाई के लिए मैप तैयार करते हैं. Google Earth में अपना मैप देखकर हमें खदान हटाने में हुई प्रगति पर नज़र रखने और खनन वाले इलाकों की प्राथमिकता तय करने में मदद मिलती है.

Google Earth ने दुनिया को देखने और उसे ब्राउज़ करने का हमारा नज़रिया बदला है.

लुआन जॉपी, HALO के IT और GIS डेस्क अधिकारी

हम मोज़ाम्बिक में खोदे गए बिजली के खंबों जैसे खुदे हुए इलाकों की पहचान करने और उन्हें मैप करने के लिए Google Earth में सैटलाइट से ली गई तस्वीरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गृह युद्ध के समय दक्षिण अफ़्रीका से मोज़ाम्बिक तक बिजली पहुंचाने वाले खंबे लगाने के लिए खुदाई की गई थी. ये खंबे आबादी वाले इलाकों से गुजरते थे जिससे आस−पास रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा हुआ. करीब 80 किलोमीटर के दायरे में 200 बिजली के खंबों की शुरुआती मैपिंग के लिए Google Earth का इस्तेमाल किया गया था. HALO के कर्मचारी खोदे गए खंबों की पहचान कर सकते थे जो Google Earth से ली गई तस्वीरों से साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे. इससे पता चला कि खंबों के पास के 20 से 30 मीटर के दायरे में खेती नहीं की गई जिससे पता चलता था कि वहां बारूदी सुरंग हो सकती हैं. इस मैप को बनाने के लिए Google Earth का इस्तेमाल करके HALO ने अपना कीमती समय और मेहनत बचाई.

इसके अलावा, HALO डेटा क्वालिटी कंट्रोल की निगरानी के लिए Google Earth का इस्तेमाल करता है. हमारे स्थानीय कर्मचारी जीपीएस इकाइयों का इस्तेमाल करके फ़ील्ड में भौगोलिक डेटा इकट्ठा कर सकते हैं, जैसे कि खदान की सीमाएं और फिर उस डेटा को Google Earth में इंपोर्ट करके उसके सही होने की जांच की जा सकती है.

HALO ट्रस्ट, चल रही खदान हटाने की योजनाओं और आगे के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने और मंज़ूरी मिले इलाकों में काम करने की तैयारी के लिए, Google Earth का इस्तेमाल करता है.

असर

Google Earth का इस्तेमाल HALO इसलिए करता है, क्योंकि यह एक आसान, जल्दी समझ में आनेवाला, और उपयोगकर्ता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया ऐप्लिकेशन है. इसके लिए आईटी और भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) कौशल की ज़रूरत नहीं होती है. यह हमारे GIS का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है. हमें Google Earth Outreach से मिले अनुदान की वजह से, इसका इस्तेमाल अब बड़े पैमाने पर 12 अलग-अलग देशों में किया जा रहा है.

HALO हर दिन के काम में Google Earth का इस्तेमाल करने के साथ-साथ Google Earth की पुरानी तस्वीरों की सुविधा का इस्तेमाल करता है, ताकि स्टेकहोल्डर को लोगों के लिए बारूदी सुरंगें हटाने के काम के फ़ायदों को साफ़ तौर पर बताया जा सके. जैसा कि अक्सर लड़ाई से जूझ रहे देशों में होता है, बारूदी सुरंगें और ग्रामीण समुदाय अक्सर नज़रअंदाज किए जाते हैं. बारूदी सुरंगों की मौजूदगी न सिर्फ़ आस−पास के परिवारों और किसानों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह गांवों में गरीबी दूर करने और खेतों, सड़कों, और स्कूलों के विकास कामों को भी रोकती हैं. Google Earth की मदद से, HALO ट्रस्ट का लक्ष्य विकास में आने वाली इस रुकावट को दूर करना और इन समुदायों की मदद करना है.

HALO खनन को खत्म करने में कुशलता और पारदर्शिता लाने के लिए Google Earth तकनीक का इस्तेमाल करता है. दर्शक Google Earth पर कंबोडिया और अंगोला में खनन से प्रभावित इलाकों के बारे में बता सकते हैं. अंगोला का ऊपर से बनाया गया वीडियो देखें और जानें कि खनन को खत्म करने से कैसे सुरक्षित, बेहतर समुदाय बनाने में मदद मिलती है.