अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे पूरी दुनिया की सैर करें
'Chrome के लिए Google Earth' से सीधे अपने ब्राउज़र में कहीं भी पलक झपकते ही पहुंचें और हज़ारों 3D शहरों के बारे में जानें. नई जगह खोजने के लिए पासा घुमाएं और 'घुमक्कड़' से निर्देशों के साथ सैर करें. साथ ही, अपने मैप और कहानियां बनाएं. जल्द ही, कई और ब्राउज़र पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.
पूरी दुनिया आपकी मुट्ठी में
आप मोबाइल के लिए Google Earth की मदद से, अपने फ़ोन या टैबलेट पर अपनी उंगली से स्वाइप करके ग्लोब को ब्राउज़ कर सकते हैं.
बेहतर टूल की मदद से मैप बनाएं
जो उपयोगकर्ता बेहतर सुविधा चाहते हैं, उनके लिए 'डेस्कटॉप पर Google Earth Pro' मुफ़्त में उपलब्ध है. GIS डेटा इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करें. साथ ही, ऐतिहासिक तस्वीरों के संग्रह के ज़रिए पुराने समय में लौटें. यह सुविधा पीसी, Mac या Linux पर मौजूद है.